Random Video

Rajasthan Weather : बीती रात से ही जयपुर में बादल छाए, बारिश संभव, उमस ने किया बेहाल

2025-06-17 155 Dailymotion

जून माह का मध्य निकल चुका है। ऐसे में आ रही मानसूनी खबरों ने मन को संतोष दिया है। इस बार मानसून समय से पहले आने की उम्मीद बंधी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे। इससे बारिश की संभावना बनी है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में बीते कल से ही बारिश का दौर सक्रिय होने से वहां भीषण गर्मी से राहत मिली है।