Random Video

Annual Fastag Pass पर क्या बोले नेता और देश की जनता ?

2025-06-18 272 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने Annual FASTag Pass को जारी करने की घोषणा की है। इस Annual FASTag Pass के लिए लोगों को साल में एक बार 3,000 रुपये खर्च करने होंगे। पास से लोग 200 ट्रिप्स कर सकेंगे और 15 अगस्त से लोगों को ये पास मिलने शुरु हो जाएंगे। इस पास की घोषणा होते ही राजनीति भी गर्म होने लगी है। समाजवादी पार्टी इस फैसले का स्वागत कर रही है तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल Annual FASTag Pass की कीमत कम करने की मांग कर रहे हैं। जबकि जनता इस फैसले का स्वागत कर रही है।

#Fastagannualpass, #Rs3000Fastagpass, #NitinGadkariFastagannouncement, #Fastagnewpolicy2025, #FastagupdateAugust15