Random Video

Patliputra Gorakhpur Vande Bharat Xpress को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, क्या बोले लोग?

2025-06-20 1 Dailymotion

मढ़ौरा, बिहार: पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिवान से पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। पाटलिपुत्र स्टेशन से गोरखपुर स्टेशन के बीच शुरू हो रही इस नई ट्रेन सेवा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। लोको पायलट से लेकर पहली बार ट्रेन में सफर कर रहे स्कूली बच्चों ने भी खुशी जाहिर की है।

#VandeBharat #PMModi #BiharDevelopment #IndianRailways #VandeBharatExpress #SiwanToGorakhpur #Patliputra #TrainLaunch #RailConnectivity #ModernIndia #MakeInIndia #HighSpeedIndia #BiharElections2025 #ModiInBihar #TransformingIndia