जशपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को जशपुर के कुनकुरी में 4.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 250 सीटर नालंदा परिसर का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि यह परिसर युवाओं को महानगरों जैसी आधुनिक शिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा जिसमें 24 घंटे खुली रहने वाली डिजिटल लाइब्रेरी, वाई-फाई, और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें शामिल होंगी। साथ ही कहा, ईको-फ्रेंडली डिजाइन के साथ सौर ऊर्जा और 50 से अधिक नेटिव पौधों का रोपण होगा। RFID और बायोमेट्रिक सिस्टम से किताबों और प्रवेश का प्रबंधन होगा।
#NalandaCampus #VishnuDevSai #ChhattisgarhDevelopment #Jashpur