Random Video

Israel Iran War- Strait of Hormuz बंद हुआ तो भारत की Economy पर पड़ेगा कितना असर? | GoodReturns

2025-06-23 4 Dailymotion

जैसे-जैसे Israel और Iran के बीच तनाव बढ़ रहा है, पूरी दुनिया की नज़र इस संघर्ष पर है। यह युद्ध सिर्फ इन दो देशों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर Global Economy पर भी पड़ रहा है। Middle East में तनाव को शुरू हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन दोनों देशों में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है. अमेरिका भी जंग में कूद गया, जिसके बाद ईरानी संसद ने Strait of Hormuz को बंद करने का फैसला कर डाला. लेकिन, अगर यह खाड़ी बंद होती है, तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा? भारत को? और ये नुकसान किस सेक्टर्स पर असर डालेगा?

#StraitofHormuz #OilPrices #iranisraelwar #usiranwar #crudeoil #oilcrisis #sharemarket #middleeasttensions #usattackoniran

~HT.178~PR.384~ED.148~GR.125~