Pentagon Report: अमेरिक की एक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट लीक होने का दावा किया जा रहा है। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका, ईरान (Israel Iran War) के न्यूक्लियर ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट करने में नाकाम रहा। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया की अमेरिकी हमले से पहले ही ईरान ने यूरेनियम का बहुत बड़ा हिस्सा किसी अन्य जगह भेज दिया था। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद ट्रम्प ने कहा की यह हमें नीचे दिखने की साजिश है। रिपोर्ट में और क्या खुलासे हुए और ट्रम्प ने आगे क्या कहा, जानने के लिए वीडियो को आखिरी तक जरूर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।
#IsraelIranWar #Iran #Israel #IranIsraelWar #pentagon #donaldtrump #benjaminnetanyahu #alikhamenei #tehran #nuclearprogram #b2bomber #b2stealthbomber #usa #pentagonforces #USMilitary #Usairforce #karolineLavit #whitehouse
~HT.410~ED.104~GR.124~