रायपुर, छत्तीसगढ़: पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी मौत पर शोक जताते हुए कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि मेरा उनसे परिचय 1991 का है। जब पहली बार हमारी मुलाकात एक कार्यक्रम में हुई। अब लगभग 35 वर्ष का समय हो गया है। परसों ही मेरी उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुई थी। हम सब के लिए उनका यूं चले जाना बहुत ही हृदय विदारक है। हम अभी भी छत्तीसगढ़ के बिना सुरेंद्र दुबे के महसूस नहीं कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के किसी भी कलाकार की आभा, उसकी तालियां, सुरेंद्र दुबे से नीचे ही रहती हैं।
#SurendraDubey #PadmaShriSurendraDubey #RestInPeace #HeartfeltTribute