बस्सी @ पत्रिका. बस्सी शहर में जून के महीने में गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक जितनी बरसात हुई है, उतनी बरसात जून के महीने में पिछले कई वर्षों में नहीं हो पाई। शहर में बीती रात को साढ़े 4 इंच (113 एमएम ) बरसात हो गई, इससे रातभर पूरा शहर जल मग्न हो गया। पूरे शहर में बरसात का इतना पानी भर गया, कि सड़कें नदियां बन गई तो मकानों व दुकानों पानी भर गया।