Random Video

पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत, आधा दर्जन जानवरों का किया शिकार,पेड पर लटके मिले अवशेष

2025-07-01 45 Dailymotion

हिण्डौनसिटी . समीप के गांव लीलोटी के हार में पैंथर के आने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना है। कई दिन से क्षेत्र में घूम रहे पेंथर ने आधा दर्जन श्वान आदि जानवरों का शिकार कर लिया है। पेड़ों पर मृत जानवरों के अवशेष देख ग्रामीण इंसानों पर हमले की आशंका से दहशत में आ गए है। ग्रामीणों ने पेंथर का रेस्क्यू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई, लेकिन पेंथर नजर नहीं आया।