जैसलमेर जिले में डायरिया की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया अभियान का शुभारंभ मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गफूर भट्टा में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र कुमार पालीवाल ने पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाकर अभियान की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिभावकों को अभियान के उद्देश्य, महत्व और विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को ओआरएस पैकेट भी निशुल्क वितरित किए गए। अभियान 15 अगस्त तक जिले भर में संचालित किया जाएगा।