Random Video

छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग -2 में CM साय बोले- प्रदेश अत्याधुनिक उद्योगों का राष्ट्रीय केंद्र बनने को तैयार

2025-07-01 4,641 Dailymotion

Raipur News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 जुलाई को रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री डायलॉग-2 (Chhattisgarh Industry Dialogue-2) के शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल कोर सेक्टर तक सीमित नहीं, बल्कि सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), फार्मा, डिफेंस, एयरोस्पेस और ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अत्याधुनिक उद्योगों का राष्ट्रीय केंद्र बनने के लिए तैयार है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खनिज, वनों जैसे संसाधनों और सीएम विष्णुदेव साय की नीतियों से औद्योगिक निवेश (Industrial Investment) के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित हुआ है। साथ ही कई तरह के नीतिगत सुधारों ने औद्योगिक विकास की राह को सहज और सुगम बनाया है।