इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और AIIMS ने मिलकर एक Study की है. जिसके आधार पर दावा किया गया है कि देश में हो रहीं अचानक मौतों की वजह कोरोना वैक्सीन(Covid Vaccine) नहीं है. देश में 40 साल से कम उम्र के लोगों में हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं. खासकर कोरोना महामारी के बाद. हाल ही में कांटा लगा शेफाली जरीवाला की मृत्यु का कारण भी Cardiac Arrest ही बताया गया. शेफाली के अलावा ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने कार्डियक अरेस्ट की वजह से जल्द ही दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें देश के पसंदीदा सिंगर kk का नाम भी शुमार है, जिन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते वक़्त ही कार्डियक अरेस्ट हो गया था. इस लिस्ट में साउथ के सुपर स्टार Puneeth Rajkumar, filmmaker Raj Kaushal, comedian Raju Shrivastav, और बिग बॉस फेम actor Sidharth Shukla का नाम भी शामिल है.. अब ICMR ने बताया है कि कोरोना वैक्सीन और युवाओं में दिल का दौरा पड़ने में कोई संबंध नहीं है. PRESS INFORMATION BUREAU, GOVERNMENT OF INDIA द्वारा शेयर्ड रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कई एजेंसियों के माध्यम से अचानक होने वाली Unexplained Deaths के मामले की जांच की गई है. इन अध्ययनों ने निर्णायक रूप से स्थापित किया है कि कोविड-19 टीकाकरण (Vaccination) और देश में अचानक होने वाली मौतों के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. Indian Council of Medical Research (ICMR) और National Centre for Disease Control (NCDC) द्वारा किए गए अध्ययनों से पुष्टि होती है कि भारत में कोविड-19 के टीके सुरक्षित और प्रभावी हैं, जिनमें गंभीर दुष्प्रभावों के बहुत कम मामले सामने आए हैं.
#icmroncoronavaccine #cardiacarrest #shefalijariwala #coronavaccine